आलू आढ़ती एसोसिएशन के अर्पित अध्यक्ष और प्रदीप गुप्ता महामंत्री बने
फर्रुखाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद की आलू मंडी सातनपुर के अर्पित राजपूत अध्यक्ष एवं प्रदीप गुप्ता उर्फ मौनी महामंत्री बनाये गए हैं। बुजुर्ग आढ़ती चंदू गंगवार की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन आलू आढ़ती राम लडैते राजपूत ने किया। आलू आढ़ती एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष रिंकू वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग सर्वसम्मत से जिसे चाहें उसे नया अध्यक्ष बना सकते हैं। रामलडैते राजपूत ने कहा कि बैठक में मंडी के सभापति सिटी मजिस्टेट आना चाहते थे लेकिन अन्यत्र व्यस्त हाेने से वे बैठक में नहीं आ सके।
अर्पित राजपूत ने बताया कि शीघ्र ही विचार विमर्श कर आपसी सहमति से पूरी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने आलू आढ़ती एसोसिएशन के संरक्षक के लिए अजय गंगवार उर्फ सन्नू के नाम की घोषणा की। बैठक में लोधी महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष परशुराम वर्मा, प्रमोद शाक्य, परसोत्तम वर्मा, राकेश राजपूत आदि सैकड़ों आढ़ती मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

