बाणसागर का पानी छोड़े जाने से किसानों की फसल डूबी, मुआवजे की मांग

WhatsApp Channel Join Now
बाणसागर का पानी छोड़े जाने से किसानों की फसल डूबी, मुआवजे की मांग


मीरजापुर, 07 जनवरी (हि.स.)। हलिया क्षेत्र में बाणसागर का पानी अदवा बैराज के रास्ते अदवा बांध में छोड़े जाने से किसानों की तैयार फसल जलमग्न हो गई। एक सप्ताह तक लगातार पानी छोड़े जाने के कारण गुर्गी गांव के पास अदवा बांध से सटी भूमिधारी जमीन पर बोई गई गेहूं और मटर की फसल पूरी तरह डूब गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

गुर्गी गांव निवासी धनंजय सिंह, भूप नारायण, बृजबिहारी राय, रामजी राय, रामचंद्र, राजेश्वर सिंह, छोटेलाल, बाल गोविन्द, श्याम किशोर, रामसागर, कृपाशंकर, रामलल्लू, रामजीत मौर्य समेत अन्य किसानों की करीब 50 बीघा से अधिक फसल बर्बाद हो गई। किसानों का कहना है कि फसल कटाई के करीब थी, ऐसे में पानी आने से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।

इसके अलावा अदवा बांध से पूर्व में विस्थापित किसानों को सिंचाई विभाग की भूमि पर बोई गई गेहूं की फसल भी पानी में डूब गई। पीड़ित किसानों ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्षतिपूर्ति की मांग की है। इस संबंध में अदवा के अवर अभियंता सिद्धार्थ यादव ने बुधवार काे बताया कि मेजा नहर में खराबी आने के कारण करीब एक सप्ताह तक 600 क्यूसेक पानी बाणसागर से अदवा बांध में छोड़ा गया था। अब पानी को मेजा बांध की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। किसानों ने प्रशासन से मौके का निरीक्षण कर जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story