खेत में काम करते समय किसान की मौत, ठंड लगने की आशंका

WhatsApp Channel Join Now
खेत में काम करते समय किसान की मौत, ठंड लगने की आशंका


मीरजापुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी गांव के मजरा मघईमार में शनिवार को खेत में काम कर रहे एक किसान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों ने ठंड लगने से मौत की आशंका जताई है। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार मघईमार निवासी 50 वर्षीय रामनरेश शनिवार सुबह अपने खेत में पानी भराई का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत होकर गिर पड़े। कुछ देर बाद जब परिजन खेत पर पहुंचे तो रामनरेश को बेहोशी की हालत में देख घबरा गए। आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक राधेश्याम वर्मा ने उन्हें मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।

मंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान रामनरेश की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे और ठंड लगने से मौत की आशंका जताई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी बाल मुकुंद मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी, उसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story