अमेठी जिले के सर्राफा व्यवसायियों का फैसला— चेहरा ढके ग्राहकों को दुकान में प्रवेश नहीं मिलेगा

WhatsApp Channel Join Now
अमेठी जिले के सर्राफा व्यवसायियों का फैसला— चेहरा ढके ग्राहकों को दुकान में प्रवेश नहीं मिलेगा


अमेठी जिले के सर्राफा व्यवसायियों का फैसला— चेहरा ढके ग्राहकों को दुकान में प्रवेश नहीं मिलेगा


अमेठी जिले के सर्राफा व्यवसायियों का फैसला— चेहरा ढके ग्राहकों को दुकान में प्रवेश नहीं मिलेगा


अमेठी, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सर्राफा दुकानों में लूट की आशंकाओं को देखते हुए सर्राफा व्यवसायियों ने सुरक्षा के लिहाज से एक सख्त फैसला लिया है। अब सर्राफा दुकानों में प्रवेश करने और आभूषणों की खरीदारी के लिए ग्राहकों को अपना चेहरा पूरी तरह खुला रखना अनिवार्य होगा। हेलमेट, गमछा, दुपट्टा, नकाब या किसी अन्य माध्यम से चेहरा ढककर आने वाले ग्राहकों को न तो दुकान में प्रवेश दिया जाएगा और न ही कोई सामान बेचा जाएगा।

सर्राफा कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप सोनी उर्फ बनारसी ने बताया कि कई बार ग्राहक चेहरा ढककर दुकान में आते हैं, जिससे पहचान में परेशानी होती है। टोकने पर विवाद की स्थिति भी बन जाती है, लेकिन सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि बदमाश अक्सर सामान्य ग्राहक बनकर आते हैं और मौका पाकर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। सर्राफा कमेटी ने स्पष्ट किया कि यह नियम किसी वर्ग विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि सभी की सुरक्षा के लिए है। व्यवसायियों की एकजुटता से लिया गया यह फैसला सुरक्षा की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

Share this story