बकरी चराने गए किशोर के हाथ में फटा विस्फोटक, भर्ती

WhatsApp Channel Join Now
बकरी चराने गए किशोर के हाथ में फटा विस्फोटक, भर्ती


महोबा, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में महोबा जनपद के चरखारी थाना क्षेत्र स्थित सालट गांव में जंगली जानवरों के शिकार के लिए रखे गए अवैध विस्फोटक से रविवार को एक किशोर घायल हो गया। परिजनों ने किशोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।

चरखारी थाना क्षेत्र के गांव सालट निवासी पंचा का बेटा सचिन (14) रोज की भांति रविवार को बकरी चराने जंगल गया था। जहां उसे संदिग्ध वस्तु पड़ी मिली, जिसे छूते ही जोरदार धमाका हुआ ।

धमाका इतना जोरदार था कि विस्फोट से सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके की आवाज सुन आसपास मवेशी चरा रहे चरवाहों ने सचिन को घायल अवस्था में देखा तो घरवालों को सूचित किया। आनन फानन में परिजनों ने घायल किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है।

कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि किसान अपने खेतों की रक्षा के लिए नीलगाय या अन्य जानवरों को भगाने के लिए पटाखा आदि का प्रयोग करते हैं। जिससे किशोर के घायल होने की आशंका है, फिर भी हर पहलू से जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी

Share this story