उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन ने मनाया अभियंता दिवस

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन ने मनाया अभियंता दिवस


लखनऊ, 15 सितंबर (हि.स.)। भारत रत्न इंजीनियर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया की 164वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से अभियंता दिवस मनाया गया। एसोसिएशन की ओर से आयोजित समारोह की अध्यक्षता विनोद कुमार श्रीवास्तव ने किया तो संचालन इंजीनियर अशोक यादव ने किया।

परिकल्प भवन में आयोजित समारोह में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंत्री बृजेश ने अपनी ओर से अभियंताओं को हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संगठन पदाधिकारियों ने अपने सदस्यों एवं अभियंताओं के सामने भारत रत्न विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज का दिन उसे महान व्यक्ति के नाम है, जिन्हें स्मरण करके हम लोग अभियंता दिवस मनाते हैं। भारत रत्न विश्वेश्वरैया से प्रेरणा लेकर लाखों अभियंता आज देश सेवा में लगे हुए हैं। यांत्रिकी के क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story