लखनऊ : रेस्टाेरेंट के बाथरूम में मिला कर्मचारी का शव

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ : रेस्टाेरेंट के बाथरूम में मिला कर्मचारी का शव


लखनऊ, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित एक रेस्टाेरेंट के बाथरूम में बुधवार को कर्मचारी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

चिनहट थाना में तैनात उपनिरीक्षक विकास तिवारी ने बताया कि हरदोई के दुलार नगर निवासी करुणेश सिंह का बेटा शिवम सिंह (27) विकल्प खंड 2 स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था। आज शिवम का शव बाथरूम में बेडशीट के सहारे फांसी पर लटका मिला है। माैके पर फारेंसिक टीम के साथ घटना की वीडियो ग्राफी कराते हुए साक्ष्य एकत्र किए गए हैं।

मृतक शिवम के साथ रहने वाले सीतापुर निवासी अर्जुन यादव और लखनऊ के अभिनव यादव से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि आज सुबह बाथरूम का दरवाजा बंद मिलने पर तोड़ा गया ताे अंदर शिवम का शव फांसी पर लटका मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। उपनिरीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दिया गया है। प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story