पुलिस–अधिवक्ता समन्वय को मजबूत करने पर जोर, पुलिस आयुक्त कार्यालय में बैठक

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस–अधिवक्ता समन्वय को मजबूत करने पर जोर, पुलिस आयुक्त कार्यालय में बैठक


कानपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। पुलिस आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को कानपुर बार एसोसिएशन एवं दि लॉयर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ पुलिस आयुक्त कानपुर नगर की अध्यक्षता में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य पुलिस और अधिवक्ता समुदाय के बीच आपसी सहयोग को सुदृढ़ करते हुए कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।

बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त ने अधिवक्ताओं की समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना तथा उनके निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस और अधिवक्ता न्याय व्यवस्था के दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और दोनों के समन्वय से आम नागरिकों को त्वरित एवं न्यायसंगत राहत मिल सकती है।

पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराध एक गंभीर सामाजिक चुनौती बन चुके हैं। डिजिटल लेन-देन, ऑनलाइन बैंकिंग और सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के साथ ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि केवाईसी प्रक्रिया की खामियों का दुरुपयोग कर म्यूल अकाउंट बनाए जा रहे हैं, जिनका प्रयोग ऑनलाइन फ्रॉड और अवैध लेन-देन में किया जा रहा है। इस संबंध में हालिया मामलों, अपराधियों की कार्यप्रणाली और पुलिस द्वारा की गई बरामदगी की जानकारी भी साझा की गई। उन्होंने अधिवक्ताओं से आम जनता को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने में सहयोग की अपील की।

बैठक में कचहरी परिसर के बाहर उत्पन्न होने वाली पार्किंग समस्या पर भी चर्चा हुई। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सड़क के मध्य वाहन खड़े किए जाने से यातायात बाधित होता है, जिससे आमजन और अधिवक्ताओं दोनों को असुविधा होती है। उन्होंने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा करने और कार पूलिंग अपनाने का सुझाव दिया।

महिला संबंधी अपराधों एवं अन्य संवेदनशील मामलों में निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त ने अधिवक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठित अपराधों में यदि कोई अधिवक्ता या पुलिसकर्मी संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

अधिवक्ताओं ने थानों पर सम्मानजनक व्यवहार, एसीपी स्तर के अधिकारियों के संपर्क नंबर साझा करने तथा आगामी अधिवक्ता चुनावों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने जैसे मुद्दे उठाए। पुलिस आयुक्त ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए निरंतर संवाद बनाए रखने की बात कही।

बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) वीके सिंह, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय दिनेश त्रिपाठी सहित दोनों बार एसोसिएशनों के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story