18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता बनाने पर जोर : अनिल दीक्षित

WhatsApp Channel Join Now
18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता बनाने पर जोर : अनिल दीक्षित


कानपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले में निवास करने वाले मंडल स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के सभी पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर प्रवास करेंगे। इसके अलावा प्रतिदिन अभियान की प्रगति की जानकारी जिला इकाई को देंगे। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को घर-घर जाकर मतदाता बनाना है। यह बातें मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष उत्तर अनिल दीक्षित ने कही।

भाजपा सीसामऊ विधानसभा के रायपुरवा मंडल की आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आगामी 16 से 18 जनवरी को जिले के हर बूथ पर दिनभर प्रवास कर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत ऐसे जीवित मतदाताओं की पहचान की जाएगी। जिनके एसाईआर फॉर्म नहीं भरे गए हैं, साथ ही उन्हें मतदाता सूची में शामिल कराने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि इस अभियान में हर दायित्वधारी कार्यकर्ता को तीन दिन तक अपने-अपने बूथ पर विशेष रूप से उपस्थित रहना अनिवार्य है, जिससे अभियान को प्रभावी और सफल बनाया जा सके।

बैठक में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, किशन लाल, सुदर्शन, अवधेश सोनकर, वीरेंद्र श्रीवास्तव, कमल तिवारी, अंकित मिश्रा, मानेंद्र राजपूत, सुरेंद्र पांडेय, देवांग शर्मा, प्रीति साहू, संयोगिता तिवारी, नीति बाजपेयी सहित सभी सेक्टर संयोजक, बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रवासी एवं मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भाजपा का यह विशेष बूथ प्रवास अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने और अधिक से अधिक नागरिकों को मताधिकार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story