आईसीआईएसईएमपीई–2025 : अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शिक्षा नवाचार एवं सतत विकास पर चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
आईसीआईएसईएमपीई–2025 : अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शिक्षा नवाचार एवं सतत विकास पर चर्चा


बांदा, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में केसीएनआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस बांदा में चेयरमैन अरुण कुमार निगम के संरक्षण में गुरुवार को आईसीआईएसईएमपीई–2025 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका मुख्य विषय इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी एवं शिक्षा में नवाचार एवं सतत विकास रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुआ। इसके उपरांत सम्मेलन संयोजक प्रो. (डॉ.) प्रदीप भटनागर ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अतिथियों का सम्मान किया गया तथा सम्मेलन की सार पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. रेशु गुप्ता, संस्थापक – कॉन्फ्रेंस वर्ल्ड एवं विभागाध्यक्ष/डीन, आरकेजीआईटीएम और डॉ. अतुल कुमार शर्मा, सीईओ आईएसआरएचई एवं कॉन्फ्रेंस वर्ल्ड ने अपने विचार रखे।

प्रो. (डॉ.) पी. के. चौधरी, निदेशक, जे.बी. इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, देहरादून ने तकनीकी शिक्षा में अनुसंधान एवं कौशल विकास को वर्तमान समय की प्रमुख आवश्यकता बताया। डॉ. प्रवीन कुमार, प्रोफेसर, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली ने कहा कि शोध तभी प्रभावी होता है, जब वह समाज और शिक्षा प्रणाली से जुड़ा हो।

कार्यक्रम में डॉ. मनोज सिंह, सहायक प्राध्यापक तथा डॉ. शैलेन्द्र बादल, विभागाध्यक्ष एप्लाइड साइंस एवं ह्यूमैनिटीज , राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा ने उच्च शिक्षा में नवाचार, मूल्यपरक शिक्षा एवं शोध संस्कृति पर अपने विचार साझा किए। समापन सत्र में आयोजन सचिव डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

Share this story