चुनाव आयोग की नई पहल : एसआईआर से जुडी हर जानकारी के लिए 'बुक अ कॉल विद बीएलओ' सुविधा शुरू

WhatsApp Channel Join Now
चुनाव आयोग की नई पहल : एसआईआर से जुडी हर जानकारी के लिए 'बुक अ कॉल विद बीएलओ' सुविधा शुरू


-एसआईआर से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए नागरिक 'बुक-अ-कॉल विद बीएलओ' सुविधाओं का करें उपयोग

लखनऊ, 09 जनवरी (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए चल रहे अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर रहा है। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से बुक-ए-कॉल विद बीएलओ सुविधा उपलब्ध कराई गई है, ताकि बुक-ए-कॉल विद बीएलओ सुविधा के माध्यम से कोई भी मतदाता अपने बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से सीधे बात करने के लिए फोन कॉल बुक कर सकता है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार काे बताया कि यह सेवा मतदाता सूची व विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता प्राप्त करने के लिए उपयोगी है। भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल voters.eci.gov.in तथा ECINET ऐप पर अपने मोबाइल नम्बर के माध्यम से लॉग-इन करें, यदि आपका नम्बर पोर्टल पर रजिस्टर नहीं है, तो पहले साइन अप करें।

इसके बाद मोबाइल नम्बर, ओटीपी एवं अपना नाम भरकर रजिस्टर करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर, ओटीपी भरकर लॉग-इन करके बुक-ए-कॉल विद बीएलओ ऑप्शन पर जाएं, जिसमें एपिक नम्बर, रिफरेन्स नम्बर व अन्य का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद इसी एपिकनम्बर व रिफरेन्स नम्बर भरकर सर्च करने पर आपका नाम, मतदेय स्थल का नाम तथा मतदाता के क्षेत्र से सम्बन्धित बीएलओ के नाम आदि की जानकारी मिल जायेगी।

इतना ही नहीं मोबाइल नम्बर एवं ओटीपी भरकर रिक्वेस्ट कॉल बैक ऑप्शन पर मतदाता के बीएलओ के साथ कॉल बुक हो जायेगी। 48 घंटे के अंदर बीएलओ आपसे फोन पर सम्पर्क करेंगे। यदि एपिक नंबर उपलब्ध नहीं है, तो अपने राज्य, जनपद, विधानसभा क्षेत्र एंव बूथ की जानकारी भरकर इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने आग्रह किया है कि सभी मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी के लिए बुक-ए-कॉल विद बीएलओ सुविधा के माध्यम से अपने बीएलओ के साथ कॉल बुक करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह

Share this story