उप्र ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के अक्टूबर माह में कुल 17747.06 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया : सुरेश खन्ना

WhatsApp Channel Join Now
उप्र ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के अक्टूबर माह में कुल 17747.06 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया : सुरेश खन्ना


--प्रदेश सरकार के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में अक्टूबर, 2024 के सापेक्ष अक्टूबर, 2025 में 636.06 करोड़ रुपये की वृद्धि

लखनऊ, 04 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अक्टूबर माह में कुल 17747.06 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अक्टूबर माह में 17111.00 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष के माह अक्टूबर में 636.06 करोड़ रुपये राजस्व अधिक प्राप्त हुआ है। यह जानकारी प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को दी।

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कर राजस्व वाली मदों के अंतर्गत माह अक्टूबर तक 122761.33 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। जो वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह अक्टूबर तक निर्धारित लक्ष्य का 74.4 प्रतिशत है। वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी के अन्तर्गत माह अक्टूबर, 2025 में कुल 6830.96 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत वर्ष अक्टूबर, 2024 के माह में प्राप्ति 6799.27 करोड़ रुपये रही थी। वैट के अन्तर्गत अक्टूबर में 2401.82 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत वर्ष माह अक्टूबर, 2024 में प्राप्ति 2171.16 करोड़ रुपये रही थी। आबकारी के अन्तर्गत माह अक्टूबर, 2025 में कुल 4508.31 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत वर्ष माह अक्टूबर, 2024 में प्राप्ति 3767.72 करोड़ रुपये रही थी। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में इस मद में 740.59 करोड़ रुपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। आबकारी मद के अंतर्गत माह अक्टूबर में राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य का 92 प्रतिशत की प्राप्ति हुई है। स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत माह अक्टूबर, 2025 की राजस्व प्राप्ति 2287.27 करोड़ रुपये है जबकि गत वर्ष माह अक्टूबर, 2024 में प्राप्ति 2890.88 करोड़ रुपये रही थी। परिवहन के अन्तर्गत माह अक्टूबर, 2025 की राजस्व प्राप्ति 1418.62 करोड़ रुपये है जबकि गत वर्ष माह अक्टूबर, 2024 में प्राप्ति 1074.76 करोड़ रुपये रही थी। भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत माह अक्टूबर, 2025 में प्राप्ति 300.08 करोड़ रुपये है जबकि गत वर्ष माह अक्टूबर, 2024 में प्राप्ति 407.21 करोड़ रुपये रही थी।

सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह अक्टूबर तक मुख्य कर राजस्व के अंतर्गत कुल 122761.33 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जो माह अक्टूबर 2025 तक निर्धारित लक्ष्य 164977.00 करोड़ रुपये के सापेक्ष 74.4 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि राज्य कर के अंतर्गत माह अक्टूबर तक राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 99741.65 करोड़ रुपये के सापेक्ष 64107.66 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जो इस अवधि तक निर्धारित लक्ष्य का 64.3 प्रतिशत है। आबकारी मद के अंतर्गत इस अवधि तक निर्धारित लक्ष्य 32500 करोड़ रुपये के सापेक्ष 30657.63 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 94.3 प्रतिशत है। स्टाम्प तथा निबंधन के अंतर्गत अक्टूबर माह तक राजस्व प्राप्ति निर्धारित लक्ष्य 22525 करोड़ रुपये के सापेक्ष 18807.85 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जो लक्ष्य का 83.5 प्रतिशत है। परिवहन मद में निर्धारित लक्ष्य 7866.60 करोड़ रुपये के सापेक्ष 6725.98 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है जो 85.5 प्रतिशत है।

​वित्त मंत्री ने बताया कि करेत्तर राजस्व की प्रमुख मद भूतत्व एवं खनिकर्म के अंतर्गत माह अक्टूबर तक राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 3000 करोड़ रुपये के सापेक्ष 1962.48 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है जो निर्धारित लक्ष्य का 65.4 प्रतिशत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

Share this story