लखनऊ–अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कट एवं अतिक्रमण के विरुद्ध चलेगा अभियान

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ–अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कट एवं अतिक्रमण के विरुद्ध चलेगा अभियान


-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

बाराबंकी, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में बुधवार काे कलेक्ट्रेट में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक हुई। उन्हाेंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्देशित किया कि जनपद को “जीरो फेटलिटी डिस्ट्रिक्ट” के रूप में विकसित किए जाने के उद्देश्य से सतत, समन्वित एवं प्रभावी प्रयास किए जाएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिले की सड़कों की आर0ओ0डब्लू0 (राइट ऑफ वे) तथा सड़क की पटरियों की नियमित सफाई, कटाई-छंटाई एवं मरम्मत की जाए।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ–अयोध्या के दोनों ओर स्थित अवैध कट एवं अवैध अतिक्रमण को गंभीर दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बताते हुए इनके विरुद्ध सघन प्रवर्तन अभियान चलाकर प्रभावी एवं निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में पूर्व में चिह्रित किये गए 29 ब्लैक स्पाट पर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चिन्हित स्थानों पर संकेतक, चेतावनी बोर्ड, रेडियम मार्किंग, प्रकाश व्यवस्था एवं आवश्यक सड़क सुधार कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराए जाएं, जिससे दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ–अयोध्या पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात सुगमता की दृष्टि से प्रस्तावित सफेदाबाद, दादरा, सफदरगंज एवं भिटरिया में अंडरपासों के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि इनके सभी अभिलेखीय, तकनीकी एवं औपचारिक कार्य तत्काल पूर्ण कर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाए। इसके अतिरिक्त पुलिस एवं परिवहन विभाग को तेज गति, ओवरलोडिंग एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध सघन चेकिंग एवं चालान अभियान संचालित कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story