सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में गिरावट से डीएम नाराज, जिला समाज कल्याण अधिकारी को जारी हाेगा नाेटिस
-मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा
बाराबंकी, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं रैंकिंग की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं पर विभागवार स्थिति की समीक्षा की ।
जिलाधिकारी त्रिपाठी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों की रैंकिंग अपेक्षित स्तर से नीचे है, उनके विभागाध्यक्ष व्यक्तिगत रुचि लेते हुए योजनाओं की प्रगति में शीघ्र सुधार सुनिश्चित करें। उन्होंने सी, डी एवं ई श्रेणी में शामिल विभागों के खराब प्रदर्शन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
बैठक में पंचायतीराज विभाग एवं समाज कल्याण विभाग में अपेक्षित सुधार न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन, सड़क निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, फैमिली आईडी, मध्यान्ह भोजन, छात्र उपस्थिति, पर्यटन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं में प्रगति तेज करने के निर्देश दिए।बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

