बाराबंकी जिलाधिकारी ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण कर मातहताें काे दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
बाराबंकी जिलाधिकारी ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण कर मातहताें काे दिए निर्देश


बाराबंकी, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन के साथ नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ककरहिया स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संचालित संयंत्र की क्रिया-विधि की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का अवलोकन किया। निस्तारण प्रक्रिया से निकलने वाली ईंधन योग्य अपशिष्ट सामग्री (आरडीएफ), इनर्ट एवं कम्पोस्ट की गुणवत्ता एवं उपयोगिता की भी समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नियमानुसार निस्तारण से प्राप्त आरडीएफ, इनर्ट एवं कम्पोस्ट को समयबद्ध रूप से प्लांट से प्रेषित किया जाए, जिससे संयंत्र की कार्यक्षमता बनी रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि कुल लगभग 64,000 टन कूड़े का निस्तारण किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें से अब तक लगभग 26,000 टन कूड़े का निस्तारण पूर्ण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने शेष कूड़े का निस्तारण मार्च माह के अंत तक हर हाल में पूर्ण कराए जाने के सख्त निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि वेस्ट टू एनर्जी प्लांट नगरीय स्वच्छता, जनस्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं दीर्घकालिक परियोजना है। प्लांट का संचालन शासन के निर्धारित मानकों एवं पर्यावरणीय नियमों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए। निस्तारण प्रक्रिया की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए प्रगति की समीक्षा समय-समय पर की जाए, जिससे निर्धारित समय-सीमा के भीतर शेष कूड़े का निस्तारण पूर्ण हो सके। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद संजय शुक्ला, संबंधित अभियंता एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story