जिलाधिकारी ने सर्द रात में नगर भ्रमण कर अलाव और रैन बसेरों का निरीक्षण किया

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने सर्द रात में नगर भ्रमण कर अलाव और रैन बसेरों का निरीक्षण किया


उरई, 06 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कड़ाके की सर्दी के बीच सोमवार देर रात को नगर भ्रमण कर प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था, रैन बसेरों, गौशालाओं एवं मंडी परिसरों में की गई शीतकालीन व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति सर्दी के कारण खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो। इसलिए रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था की गई है। चौराहों-चौराहों पर अलाव जलाया जा रहा हैं। इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए सोमवार देर रात को नगर भ्रमण कर जिलाधिकारी ने अलाव जलाने की निरंतरता, पर्याप्त ईंधन की उपलब्धता तथा रैन बसेरों में कंबल, प्रकाश, पेयजल एवं स्वच्छता की व्यवस्थाओं को स्वयं परखा।

उन्होंने गौशालाओं में पशुओं के लिए सर्दी से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं को भी परखा। जिलाधिकारी ने कहा कि शीतलहर के दौरान प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील और सक्रिय है। जिले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को रात्रिकालीन भ्रमण नियमित रूप से करने और व्यवस्थाओं की सतत निगरानी के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह, अधिशाषी अधिकारी मोनिका उमराव आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story