औरैया में जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों काे बांटे कंबल
औरैया, 02 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने जरूरतमंदाें को राहत पहुंचाने का अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार काे ग्राम पंचायत हर्राजपुर के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक सैकड़ा से अधिक गरीब व निराश्रित लोगों को कंबल वितरित किए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत और संतोष दिखाई दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कड़ाके की सर्दी में कमजोर वर्गों की मदद करना सबसे पुनीत कार्य है। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से भी आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करने की अपील की, ताकि कोई भी व्यक्ति सर्दी के कारण परेशान न हो। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा है कि शीतलहर के दौरान कोई भी गरीब व्यक्ति बिना सहायता के न रहे।
इस अवसर पर मिशन शक्ति 0.5 को बढ़ावा देते हुए जिलाधिकारी ने स्थानीय वृद्ध महिलाओं के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, ग्राम प्रधान बूढ़ादाना, ग्राम प्रधान कोठीपुर सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
--------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

