डीएम बागपत ने बच्चों संग जमीन पर बैठक कर किया भोजन
बागपत, 19 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत जिले के प्राथमिक विद्यालय सिसाना नंबर दो में शुक्रवार को तिथि भोजन उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बच्चों के साथ भोजन किया और उनकी शिक्षा एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के पास सिसाना गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची। प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को तिथि भजन उत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें जिलाधिकारी ने बच्चों को जर्सी, टोपा और चॉकलेट उपहार में दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा ही जीवन का आधार है और शिक्षा के माध्यम से ही राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए कि बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान, सामान्य ज्ञान और पर्यावरण से संबंधित जानकारी नियमित रूप से प्रदान की जाए।
कार्यक्रम में एसडीएम बागपत अमरचंद वर्मा, अधिशासी अधिकारी के. के. भड़ाना, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

