गंगा स्नान को लेकर जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त ने सरसैयाघाट का लिया जायजा, दिए दिशा निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
गंगा स्नान को लेकर जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त ने सरसैयाघाट का लिया जायजा, दिए दिशा निर्देश


कानपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय द्वारा मंगलवार को सरसैयाघाट का जायजा लिया गया। इस दौरान स्नानार्थियों की सुविधा, सुरक्षा एवं स्वच्छता को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सरसैयाघाट पर महिलाओं के लिए कम से कम पांच अस्थायी चेंजिंग रूम बनाए जाएं। नगर आयुक्त ने मौके पर ही जोनल अभियंता को शाम तक चेंजिंग रूम तैयार कराने के निर्देश दिए। साथ ही घाट की सीढ़ियों से स्नान स्थल तक जाने वाले मार्ग को चौड़ा करने तथा मार्ग को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त रखने को कहा गया, ताकि श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि स्नान स्थल पर प्रत्येक 50 मीटर की दूरी पर सफाई कर्मियों की तैनाती की जाए और उनके नाम व मोबाइल नंबर सूचना बोर्ड पर अंकित किए जाएं। किसी भी स्थिति में गंगा नदी में गंदगी न जाने पाए, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए सफाई कर्मचारियों की पालीवार ड्यूटी भी निर्धारित करने के निर्देश दिए गए।

नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने घाट के मार्ग में रेत पर जमा पानी को पंप के माध्यम से हटाकर मार्ग को सुगम बनाने के निर्देश दिए। नदी में गहराई वाले स्थानों पर लोहे के पाइप व रस्सी लगाकर श्रद्धालुओं को आगे न जाने का संकेत देने की व्यवस्था करने को कहा गया। झाड़ियों और काई की सफाई के भी निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त घाट पर स्थित शेल्टर होम एवं शौचालयों की नियमित सफाई, संपर्क मार्गों की स्वच्छता, अतिक्रमण हटाने और आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए गए। गंगा नदी में गंदगी रोकने के लिए स्क्रीनिंग मशीन व जाल लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story