गणतंत्र दिवसः बेहतर कार्य करने वाले उप्र के पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

गणतंत्र दिवसः बेहतर कार्य करने वाले उप्र के पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now


गणतंत्र दिवसः बेहतर कार्य करने वाले उप्र के पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित


लखनऊ, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मियों को सम्मानित करेंगे।

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची जारी कर दी गई है। पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार, एटीएस के एडीजी मोहित अग्रवाल, तकनीकि सेवायें के एडीजी नवीन अरोरा, एडीजी अपराध एसके भगत सहित 54 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को डीजीपी प्रशस्ति पत्र देंगे। इनके अलावा सेवा अभिलेख के आधार पर 40 पुलिस अधिकारी और कर्मियों को उत्कृष्ट के अलावा 180 पुलिस कर्मी सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किए जाएंगे। इसी तरह शौर्य के आधार पर 25, सेवा अभिलेख के लिए 102 पुलिस अफसरों व कर्मियों को सिल्वर, 18 प्लेटिनम, 16 गोल्ड, 308 सिल्वर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story