मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचे पुलिस महानिदेशक जेल, कैदियों के सुधार पर दिया जोर

WhatsApp Channel Join Now
मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचे पुलिस महानिदेशक जेल, कैदियों के सुधार पर दिया जोर


मीरजापुर, 11 जनवरी (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक (जेल) प्रेमचंद मीणा ने रविवार को शक्तिपीठ मां विंध्यवासिनी धाम पहुंचकर विधि विधान से दर्शन-पूजन किया। उन्होंने गर्भगृह में जाकर मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए और मंदिर परिसर में विराजमान अन्य देवी-देवताओं का भी पूजन-अर्चन किया। इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही।

दर्शन-पूजन के बाद पत्रकारों से बातचीत में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जेलों में बंद कैदियों के सुधार के लिए लगातार विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। उद्देश्य यह है कि सजा पूरी कर बाहर आने के बाद कैदी समाज के अच्छे और जिम्मेदार नागरिक बन सकें। उन्होंने बताया कि जेलों में सुधारात्मक गतिविधियां, परामर्श और कौशल विकास से जुड़े कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ऐसी स्थिति कहीं भी नहीं है। लगभग सभी जेलों में क्षमता के अनुरूप ही कैदियों की संख्या है और व्यवस्थाएं संतुलित हैं।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। मंदिर परिसर और आसपास पुलिस बल तैनात रहा और पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story