डीआईजी ने रामघाट पहुंचकर मेला व्यवस्था का लिया जायजा

WhatsApp Channel Join Now
डीआईजी ने रामघाट पहुंचकर मेला व्यवस्था का लिया जायजा


चित्रकूट,03 जनवरी (हि.स.)। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी)। राजेश एस ने शनिवार काे एसपी अरुण कुमार सिंह के साथ पौष पूर्णिमा पर्व के अवसर पर भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट के मंदाकिनी के रामघाट पर लगे मेले व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्हाेंने रामघाट पहुंच कर सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मेला में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण को डीआईजी ने सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने एवं श्रद्धालुओं से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा घाटों पर लगे पुलिस बल को बताया गया कि गहरे पानी में जाने के लिए श्रद्धालुओं को रोके। भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा,थानाध्यक्ष पहाड़ी प्रवीण कुमार सिंह,थानाध्यक्ष बहिलपुरवा सत्यमपति त्रिपाठी एवं पीआरओ प्रदीप पाल उपस्थित रहें। साथ ही अधिकारियों को मेला परिक्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल

Share this story