घायल की मदद करने वाली महिला काे यूपी डॉयल 112 पुलिस ने किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
घायल की मदद करने वाली महिला काे यूपी डॉयल 112 पुलिस ने किया सम्मानित


घायल की मदद करने वाली महिला काे यूपी डॉयल 112 पुलिस ने किया सम्मानित


सीतापुर, 08 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यूपी डॉयल 112 पुलिस ने एक महिला को सम्मानित किया है। महिला ने दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद के लिए डॉयल 112 को सूचित किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था।

जनपद में डायल 112 के प्रभारी राजकरन शर्मा ने शनिवार काे बताया कि आवास विकास कालोनी की निवासी प्रतिभा गुप्ता ने बीते तीन फरवरी को सड़क दुर्घटना में घायल की मदद के लिए सूचना दी। इस जानकारी के मिलते ही आपातकालीन सेवा डायल 112 की टीम पहुंची और घायल की अस्पताल पहुंचाया गया।

प्रतिभा गुप्ता की मानवीय संवेदना की वजह से घायल को मदद मिली। इस सराहनीय कार्य काे देखते हुए कॉलर प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज उनके घर पर जाकर मुख्यालय यूपी 112 से प्राप्त प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उनके इस कार्य काे लेकर लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story