नव वर्ष 2026 के पहले दिन मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

WhatsApp Channel Join Now
नव वर्ष 2026 के पहले दिन मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब


कानपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। नव वर्ष 2026 के पहले दिन गुरुवार को शहर के तमाम मंदिरों में भक्तों का तांता देखने को मिला। प्रमुख रूप से परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर में मंगला आरती से ही श्रद्धालु बाबा की एक झलक पाने के लिए व्याकुल दिखाई दिए। इसी तरह से पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में भी कुछ यही नजारा देखने को मिला।

शहरवासी साल 2026 के पहले दिन की शुरुआत मंदिरों में भगवान के दर्शन करने के साथ कर रहे हैं। इसी वजह से मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ग्वालटोली स्थित परमट मंदिर में ही आज सुबह से भक्तों की भीड़ देखने को मिली। जहां बाबा के जयकारों के साथ भक्त दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। मंगला आरती के बाद से ही भक्त बाबा के जयकारों के साथ नए दिन की शुरुआत भगवान शंकर के आशीर्वाद प्राप्त करने यहां पहुंचे थे।

सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मंदिर कमेटी के वॉलिंटियर्स मुस्तैद दिखाई दिए।

पनकी मंदिर महंत जितेंद्र दास ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी भक्त श्रद्धा पूर्ण तरीके से मंदिर पहुंचकर बाबा के दर्शन प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

इसी तरह से जाजमऊ स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर, फीलखाना स्थित माता तपेश्वरी मंदिर, बिठूर स्थित इस्कॉन मंदिर, जेके मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में भक्तगण पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story