बेलाताल स्टेशन पर तुलसी व खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव की मांग

WhatsApp Channel Join Now

महोबा, 18 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा हमीरपुर सांसद अजेंद्र सिंह लोधी केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र भेजकर जनपद के बेलाताल रेलवे स्टेशन पर उदयपुर खजुराहो इंटरसिटी एवं तुलसी एक्सप्रेस की ठहराव की मांग की है। उन्होंने बताया कि यहां सभी ट्रेनों के ठहराव न होने से क्षेत्रीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

गुरुवार को महोबा हमीरपुर सांसद अजेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि बेलाताल रेलवे स्टेशन पर तुलसी एक्सप्रेस एवं खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी का ठहराव होने से क्षेत्र के लगभग एक सैकड़ा गांव के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और व्यापारियों को भी राहत मिलेगी। पिंडदान करने वाले लोगों को गया जी जाने के लिए सुविधा होगी। अयोध्या , मुंबई, गया जी, बिहार आदि जाने के लिए एक भी ट्रेन नहीं है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही सांसद ने लोकसभा सदन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर झांसी मिर्जापुर हाईवे को फोर लेन करने इसके साथ ही झांसी मिर्जापुर हाईवे को झांसी खजुराहो हाइवे से जोड़ने की मांग की। जिससे क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों और लोगों को लाभ मिलेगा। उनको सुगम यातायात उपलब्ध होगा ,साथ ही आए दिन होने वाली दुर्घटना में भी कमी आएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी

Share this story