सीतापुर में बिजली विभाग ने परसेहरा गांव में 65 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
- सीतापुर के इसी परसेहरा में विजिलेंस टीम पर हुआ था हमला -तीन आराेपित किए गए गिरफ्तार
सीतापुर, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में बिजली बिल राहत योजना का लाभ देने पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर हमला करना परसेहरा गांव के कुछ लोगों को महंगा पड़ गया। उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में चले सघन चेकिंग अभियान में एक दिन में 65 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए।
दरअसल 2 जनवरी को गांव परसेहरा में सरकार की छूट योजना के तहत विद्युत बिल राहत कैंप लगाया गया था। कर्मचारियों ने घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया, लेकिन जिन लोगों ने जानबूझकर बकाया नहीं चुकाया, उनके खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की गई। इसी दौरान त्रिभुवन पुत्र रामभरोसे का कनेक्शन काटने गई टीम पर उसके बेटे पवन और दो भाइयों ने अचानक डंडों व लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में कई विद्युतकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ितों की तहरीर पर थाना रामकोट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया।
उपखंड अधिकारी रवि कुमार एवं जेई रामकोट नीरज वर्मा के नेतृत्व में विजिलेंस टीम और शहर के अन्य उपकेंद्रों की संयुक्त टीम ने परसेहरा गांव में मोर्चा संभाला। शनिवार और रविवार सुबह तक गांव में सघन चेकिंग अभियान चलाकर एक-एक बकायेदार की बिजली काटी गई।
परिणाम यह रहा कि सिर्फ 24 घण्टे में 65 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। एसडीओ रवि कुमार ने हिंदुस्तान समाचार से बताया विजिलेंस टीम के ऊपर शुक्रवार को हमला और अभद्रता करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है उन्होंने बताया कि सरकार की छूट योजना का लाभ न लेने और बकाया बिल दबाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

