सर्दी से बचाव, गोवंश संरक्षण व विकास कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
सर्दी से बचाव, गोवंश संरक्षण व विकास कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा


औरैया, 12 दिसम्बर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ती सर्दी को देखते हुए औरैया जिले के जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार काे कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष से जूम मीटिंग के माध्यम से नगर निकायों व विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्रों में चिन्हित स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था कराई जाए तथा रैन बसेरों को पूर्ण क्षमता से संचालित किया जाए, ताकि कोई भी असहाय व्यक्ति ठंड में खुले में न सोए।

जिलाधिकारी ने आवारा गोवंशों के संरक्षण पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि सभी गोवंशों को पकड़कर गोआश्रय स्थलों में सुरक्षित रखे और तिरपाल, अलाव, चारा, भूसा व दाना आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कृषकों की सुविधा के लिए यूरिया खाद की उपलब्धता सहकारी समितियों पर सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।

निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने गुणवत्ता के साथ शेष कार्य शीघ्र पूरा कराने को कहा। उन्होंने न्याय पंचायतों में आयोजित होने वाले आरोग्यम शिविरों में विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य बताते हुए कहा कि किसी भी पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ मिलने में बाधा नहीं आनी चाहिए। आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन के संदर्भों में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर भी विशेष बल दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story