आईआईटी कानपुर–सेल साझेदारी से भिलाई स्टील प्लांट की साइबर सुरक्षा हुई मजबूत : प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल

WhatsApp Channel Join Now
आईआईटी कानपुर–सेल साझेदारी से भिलाई स्टील प्लांट की साइबर सुरक्षा हुई मजबूत : प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल


कानपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। पर्यवेक्षण नियंत्रण एवं डेटा संग्रहण प्रणाली और एलओटी उपकरणों जैसे आपस में जुड़े सिस्टम स्टील संयंत्रों के संचालन का अभिन्न हिस्सा है, और इसलिए निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण अवसंरचना की सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। सेल (भिलाई स्टील प्लांट में सुरक्षा संचालन केंद्र की सफल तैनाती इस बात का उदाहरण है कि किस प्रकार शिक्षण संस्थान, प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र और उद्योग मिलकर भारत की महत्वपूर्ण अवसंरचना को सुदृढ़ कर सकते हैं। यह बातें शनिवार को आईआईटी कानपुर निदेशक प्रो मणीन्द्र अग्रवाल ने कही।

C3iHub, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल भिलाई स्टील प्लान्ट (बीएसपी) में अत्याधुनिक सुरक्षा संचालन केंद्र की सफलतापूर्वक स्थापना कर उसे लाइव किया है। यह उपलब्धि भारत की सबसे महत्वपूर्ण औद्योगिक अवसंरचनाओं में से एक की साइबर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उद्घाटन के दौरान एसओसी की क्षमताओं का एक समग्र प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, जिसमें इसकी एंड-टू-एंड सुरक्षा निगरानी एवं प्रबंधन क्षमताओं को प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शन तथा गो-लाइव को बीएसपी द्वारा व्यापक सराहना प्राप्त हुई, जिससे C3iHub की सुव्यवस्थित तैयारी, निर्बाध क्रियान्वयन तथा परिचालन उत्कृष्टता के प्रति उसकी दृढ़ और अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि हुई।

जैसे-जैसे उद्योग 4.0 के अंतर्गत औद्योगिक प्रणालियों में डिजिटल प्रौद्योगिकियों का एकीकरण बढ़ रहा है, साइबर सुरक्षा परिचालन लचीलापन (ऑपरेशनल रेज़िलिएंस) की आधारशिला बनती जा रही है। C3iHub का एसओसी उन्नत साइबर सुरक्षा अनुसंधान को व्यावहारिक और उच्च-प्रभावी समाधानों में रूपांतरित करने की आईआईटी कानपुर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो राष्ट्रीय परिसंपत्तियों की सुरक्षा करता है और सुरक्षित एवं सतत औद्योगिक विकास का समर्थन करता है।

यह परिनियोजन भारत के महत्वपूर्ण अवसंरचना क्षेत्रों के लिए अत्याधुनिक साइबर सुरक्षा अनुसंधान को वास्तविक, विस्तारयोग्य समाधानों में रूपांतरित करने के C3iHub के निरंतर मिशन को प्रतिबिंबित करता है। साथ ही, यह नवाचार, सहयोग तथा क्षमता निर्माण के माध्यम से राष्ट्रीय साइबर प्रतिरोधक क्षमता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story