छुट्टी पर घर आते समय सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की संदिग्ध हालत में मौत, गांव में शोक

WhatsApp Channel Join Now
छुट्टी पर घर आते समय सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल की संदिग्ध हालत में मौत, गांव में शोक


मीरजापुर, 17 जनवरी (हि.स.)। जमालपुर थाना क्षेत्र के मनऊर गांव निवासी और सीआरपीएफ बटालियन में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात विनय कुमार सिंह की असम में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उनका शव रेलवे अस्पताल में लावारिस हालत में मिला, जिसकी शिनाख्त बाद में परिजनों ने की।

बताया गया कि विनय कुमार सिंह असम के शिवसागर में तैनात थे और 11 जनवरी को विभाग से छुट्टी लेकर घर के लिए रवाना हुए थे। 13 जनवरी तक घर न पहुंचने पर परिजन चिंतित हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिलने पर उनकी पत्नी रूबी सिंह 14 जनवरी को असम के लिए रवाना हुईं और 15 जनवरी को शिवसागर स्थित सीआरपीएफ कार्यालय पहुंचकर पति के लापता होने की सूचना दी।

तलाश के दौरान रेलवे विभाग से जानकारी मिली कि रेलवे अस्पताल में एक अज्ञात शव रखा गया है। वहां पहुंचकर शव की पहचान विनय कुमार सिंह के रूप में हुई। रेलवे विभाग के अनुसार 11 जनवरी को सिमलगुड़ी स्टेशन से करीब 10-12 किलोमीटर पहले रेलवे लाइन के किनारे शव पड़े होने की सूचना गार्ड ने स्टेशन मास्टर को दी थी, जिसके बाद शव को अस्पताल भिजवाया गया था।

शिनाख्त के बाद सीआरपीएफ ने शव को अपनी कस्टडी में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। शव के 17 जनवरी तक मनऊर गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। विनय कुमार सिंह की नियुक्ति वर्ष 2013 में सीआरपीएफ में हुई थी। उनके परिवार में पत्नी, आठ वर्षीय बेटी और तीन वर्षीय बेटा है। उनकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story