कफ सिरप सिंडिकेट मामले में ईडी की यूपी में छापेमारी

WhatsApp Channel Join Now
कफ सिरप सिंडिकेट मामले में ईडी की यूपी में छापेमारी


लखनऊ, 12 दिसंबर (हि.स.)। कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम शुक्रवार की सुबह से ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में छापेमारी कर रही है। एसटीएफ के बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह के घर पर छापेमारी की जा रही है। आरोपित के घर के बाहर पुलिस के जवान तैनात हैं। सूत्रों के मुताबिक आरोपित के घर में ईडी की टीम पड़ताल कर रही है। कफ सिरप मामले से जुड़े आरोपितों के 25 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के साथ ही वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर में ईडी की टीम भ्रष्टाचार को पकड़ने की कोशिश कर रही है। रांची और अहमदाबाद में भी ईडी की छापेमारी चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

Share this story