सहकारी ग्राम विकास बैंक चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत, तीनों शाखाओं के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

WhatsApp Channel Join Now
सहकारी ग्राम विकास बैंक चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत, तीनों शाखाओं के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित


मीरजापुर, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक की मीरजापुर, चुनार और लालगंज शाखाओं में अध्यक्ष पद के चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। विकास खंड कार्यालय सिटी, चुनार और लालगंज में हुए नामांकन के दौरान तीनों शाखाओं में एक-एक प्रत्याशी के ही नामांकन दाखिल होने से सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

मीरजापुर शाखा से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह, चुनार शाखा से भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह तथा लालगंज शाखा से एनडीए प्रत्याशी शिवपूजन सिंह पटेल अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में नव-निर्वाचित अध्यक्षों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष ने इसे भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों और संगठन की मजबूती की जीत बताया।

चुनाव प्रक्रिया में मीरजापुर, चुनार और लालगंज शाखाओं के चुनाव प्रभारी क्रमशः जिला महामंत्री रविशंकर पाण्डेय, हरिशंकर सिंह पटेल और दिनेश वर्मा रहे। कार्यक्रम में जिलामंत्री हेमंत त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे, सह मीडिया प्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story