उप्र सिपाही भर्ती परीक्षाः लखनऊ में बने 81 परीक्षा केन्द्र पर 39,072 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
उप्र सिपाही भर्ती परीक्षाः लखनऊ में बने 81 परीक्षा केन्द्र पर 39,072 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा


लखनऊ, 21 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश आरक्षी सीधी भर्ती-2023 लिखित परीक्षा के लिए लखनऊ में 81 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। ये परिक्षाएं 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होनी है। इन परीक्षा केन्द्रों में 39,072 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने सारी तैयारी कर ली है।

यह परीक्षाएं इन तारीखों में दो पलियों में सम्पन्न होंगे। प्रथम पाली सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। 81 परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस भर्ती बोर्ड के मानक के अनुसार केन्द्र प्रभारी पुलिस एवं सीसीटीवी प्रभारी की ड्यूटी लगायी गयी है। उनके साथ केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चले, इसके लिए रेलवे स्टेशन, मैट्रो, बस अड्डा एवं टैक्सी स्टैण्ड व परीक्षा केन्द्रों के पास यातायात पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है। सभी परीक्षा केन्द्रों के मुख्य गेट और प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की प्रभावी चेकिंग के लिए आधुनिक उपकरणों के साथ प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनाती की है। परीक्षा से संबंधित तैयारियों का पूर्वाभ्यास बुधवार को किया गया। साथ ही ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / डॉ.कुलदीप त्यागी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story