कांग्रेस संगठन का नये सिरे से गठन के लिए हुई बैठक में अविनाश ने कहा, भाजपा सरकार में विघटन के बन गये हैं हालात

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस संगठन का नये सिरे से गठन के लिए हुई बैठक में अविनाश ने कहा, भाजपा सरकार में विघटन के बन गये हैं हालात


लखनऊ, 07 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिले और शहर की इकाइयां भंग किये जाने के बाद उसके नये सिरे से गठन हेतु संगठन सृजन का कार्यक्रम मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय ने कहा कि आज देश में जिस तरह के नफरत और विघटन के हालात भाजपा सरकार में बन गये हैं। उनसे हमारे नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी लगातार संघर्ष कर रहे हैं। यह हमारा नैतिक दायित्व है कि हम उस लड़ाई को जमीन पर उतार कर मजबूती से लडे़ं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेसजन मजबूती से भाजपा के कुशासन के खिलाफ लड़ रहे हैं, वक्त आ गया है कि हम एक सशक्त संगठन निर्माण करें। अजय राय ने कहा कि इन 6 दिनों में संगठन सृजन के लिए मैराथन बैठकों का दौर जारी रहेगा। प्रदेश के जनपदों से आए जमीनी कार्यकर्ताओं से वार्ता कर एक ऐसे मजबूत संगठन का निर्माण किया जायेगा जो इस भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ जारी हमारी लड़ाई को अंतिम व्यक्ति तक ले जायेगा। श्री राय ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि एक सशक्त संगठन निर्माण हेतु हमारे पूर्व अध्यक्षगण एवं वरिष्ठ नेता अपना सहयोग करने एवं अपने अनुभवों से हमें ताकत देने के लिए यहां मौजूद हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story