मीरजापुर में जनपद न्यायाधीश और जिलाधिकारी ने मुहसर बस्ती में बांटे कंबल
मीरजापुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में कड़ाके की ठंड से जरूरतमंदों को बचाने के उद्देश्य से बुधवार को सिटी विकास खंड के ग्राम अधौली में प्रशासन द्वारा सराहनीय पहल की गई। जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्र एवं जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मौके पर पहुंचकर अघौली मुहसर बस्ती तथा अर्जुनपुर नट बस्ती की झुग्गी-झोपड़ियों में निवास कर रहे गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए।
इस दौरान जनपद न्यायाधीश और जिलाधिकारी ने बस्ती में घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया। ठंड से बचाव के संबंध में उनकी स्थिति जानी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति राहत कार्य से वंचित न रहे। विशेष रूप से वृद्ध, महिलाएं, बच्चे और बीमार व्यक्तियों का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार शीतलहर से बचाव के लिए जनपद में लगातार राहत कार्य किए जा रहे हैं। जरूरतमंद बस्तियों को चिन्हित कर कंबल वितरण, रैन बसेरों की व्यवस्था और अलाव जलाने जैसे कार्य प्राथमिकता पर कराए जा रहे हैं। वहीं जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्र ने कहा कि मानवता के नाते कमजोर वर्गों की सहायता करना प्रशासन का दायित्व है और ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।कंबल पाकर बस्तीवासियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने प्रशासन का आभार जताया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, विकास खंड अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

