शीत लहर के मद्देनजर फर्रुखाबाद में नर्सरी से इंटर तक के सभी स्कूल दो दिन रहेंगे बंद

WhatsApp Channel Join Now
शीत लहर के मद्देनजर फर्रुखाबाद में नर्सरी से इंटर तक के सभी स्कूल दो दिन रहेंगे बंद


-शीत लहर को देखते हुए इंटर तक के सभी स्कूल दो दिन रहेंगे

फर्रुखाबाद, 19 दिसंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में भीषण शीत लहर को देखते हुए इंटरमीडियट तक के सभी स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिए गए है। यह जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ सिंह ने बताया कि जिले में अत्यधिक ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। छात्र-छात्राओं की कठिनाइयों और उनके हित को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार जिले के सभी परिषदीय विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय और सभी प्रकार के मान्यता प्राप्त विद्यालय (आईसीएसई बोर्ड/सीबीएसई बोर्ड) जो नर्सरी से कक्षा 12 तक संचालित हैं, उनमें 19 दिसंबर और 20 दिसंबर 2025 को अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि यह आदेश मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान और जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अनुमति के अनुपालन में जारी किया गया है। अवकाश के दौरान विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को नियमित रूप से उपस्थित रहना होगा। कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य एसआईआर, विभागीय कार्यों और उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story