नियम के विपरीत स्थानांतरण मामले में डाक्टर ने की पुरानी नियुक्ति और पूर्ण वेतन की मांग
वाराणसी, 06 जनवरी(हि. स.)। वाराणसी में कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश प्रसाद से मंगलवार को नियम के विपरीत स्थानांतरण मामले में दौड़ लगा रहे डॉ रमेश ने भेंट कर पुरानी नियुक्ति और पूर्ण वेतन की मांग की। डॉ रमेश ने कहा कि खंड चिकित्सा अधिकारी शेर मोहम्मद की शिकायत पर पूर्व के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बिना किसी वास्तविक कारण के उनका स्थानांतरण दूसरे केंद्र पर कर दिया। इस संबंध में वह वास्तविक तथ्यों के साथ हाई कोर्ट का रुख किए और वहां से उनके पक्ष में आदेश आया। हाई कोर्ट के आदेश की प्रति जब उन्होंने पूर्व के सीएमओ को दी तो वह टालमटोल करते रहे और लगभग एक सप्ताह के बाद ही उनका रिटायरमेंट हो गया। इसके लिए हाईकोर्ट के आदेश को मानते हुए उन्हें रुका हुआ वेतन और पुरानी जगह पर नियुक्ति दे दी जाए।
कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राजेश प्रसाद ने मामले की सुनवाई के बाद कहा कि पूर्व के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जुड़े प्रकरण में वह कुछ भी जाने बिना कोई आदेश देने की स्थिति में नहीं हैं। वस्तुतः हाई कोर्ट से जुड़ा मामला होने के कारण वह विभागीय कोर्ट बाबू से बातचीत करके ही कोई कदम उठाएंगे। इस दौरान वेतन न रुके , इसका वह प्रयास करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद

