उत्तर प्रदेश में शीत लहर के कारण 12वीं तक के सभी स्कूल एक जनवरी तक रहेंगे बंद

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश में शीत लहर के कारण 12वीं तक के सभी स्कूल एक जनवरी तक रहेंगे बंद


गोरखपुर, 28 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी बोर्डों (आईसीएसई,सीबीएसई और यूपी बोर्ड) के कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को एक जनवरी 2026 तक बंद करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि शीतलहर के दौरान बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मैदान में उतरें अफसर, सुनिश्चित करें व्यवस्थाएं

मुख्यमंत्री ने शासन और प्रशासन के आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर जमीनी हकीकत का जायजा लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि भीषण सर्दी को देखते हुए हर जिले के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों के संचालन को लेकर अधिकारियों को विशेष हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति कड़ाके की सर्दी में खुले में सोने को मजबूर न हो। सभी रैन बसेरों में बिछौने, कंबल और साफ-सफाई समेत सभी आवश्यक सुविधाएं पुख्ता की जाएं। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जरूरतमंदों को समय पर राहत सामग्री और आश्रय प्राप्त हो।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

Share this story