फिरोजाबाद में 232 और परिवारों का हुआ अपना घर, खिले चेहरे
फिरोजाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में प्रशासन ने गुरुवार को 232 पात्र परिवारों को 'मुख्यमंत्री आवास योजना' के तहत पक्के घर के प्रमाण पत्र सौंपे। कड़ाके की ठंड के बीच पक्की छत का यह तोहफा निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगों और वंचित समुदाय को सरकार का नये साल पर उपहार है। विकास खंड नारखी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक टूंडला प्रेमपाल धनगर, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और ब्लॉक प्रमुख रविता चक ने मुख्यमंत्री आवास योजना' के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि योगी सरकार का मूल मंत्र उन वर्गों को मुख्यधारा में लाना है, जो दशकों से उपेक्षित थे।
इस योजना के तहत विशेष रूप से प्राकृतिक आपदाग्रस्त परिवारों, कुष्ठरोग प्रभावितों, नट, लोहार जैसे घुमंतू समुदायों, दिव्यांगजनों और निराश्रित विधवा महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर चुना गया है। प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर जो सुकून दिखा, वह योगी सरकार की सफलता की कहानी खुद बयां कर रहा था। पति की मृत्यु के बाद कच्चे छप्पर में बच्चों के साथ रह रहीं गढ़ी श्रीराम निवासी रुचि कुमारी ने भावुक होकर बताया कि ठंड में हर पल डर लगता था कि छप्पर गिर न जाए। अब मेरा अपना पक्का घर होगा। यह मेरे लिए नए साल का सबसे अनमोल उपहार है।
वहीं गढ़ी सिरधारी निवासी दिव्यांग लाभार्थी भूरी सिंह ने कहा कि एक दिव्यांग के लिए घर बनाना पहाड़ जैसा कठिन काम था। सालों तक दूसरों की दया पर निर्भर रहा। आज योगी सरकार ने मुझे अपने घर का मालिक बनाकर सुरक्षित महसूस कराया है। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद में हमने पूरी पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों का चयन किया है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए हमारी प्राथमिकता थी कि जल्द से जल्द पात्रों को प्रमाण पत्र सौंपे जाएं, ताकि वे निर्माण कार्य शुरू कर सकें। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक जिले के कुल 1207 जरूरतमंदों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

