टीबी मरीजों के चेहरे पर मुस्कान, चुनार क्लब ने बांटे कंबल
मीरजापुर, 04 जनवरी (हि.स.)। मीरजापुर जनपद में चुनार क्लब वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार परिसर में 51 टीबी मरीजों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश कुमार पटेल की उपस्थिति में आयोजित किया
गया।
इस दौरान क्षय रोग विभाग के जिला समन्वयक सतीश शंकर यादव ने मरीजों व उपस्थित लोगों को टीबी के लक्षण, बचाव और सरकार द्वारा उपलब्ध नि:शुल्क जांच व उपचार सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से खानपान पर विशेष ध्यान देने और टीबी मुक्त भारत अभियान में सहयोग की अपील की।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश कुमार पटेल ने मरीजों को दवाओं का नियमित सेवन करने की सलाह देते हुए शीघ्र स्वस्थ होने का संदेश दिया। वहीं संस्था के सदस्यों ने भविष्य में अधिक संख्या में टीबी मरीजों को पोषण पोटली व कंबल वितरित कर गोद लेने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में चुनार क्लब के अध्यक्ष सर्वेश सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग व संस्था के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

