चित्रकूटधाम मंडलायुक्त ने की कानून— विकास कार्यों की समीक्षा, कई अफसरों की गैरहाजिरी से हुए नाराज

WhatsApp Channel Join Now
चित्रकूटधाम मंडलायुक्त ने की कानून— विकास कार्यों की समीक्षा, कई अफसरों की गैरहाजिरी से हुए नाराज


-एनआरएलएम योजना में महोबा और चित्रकूट जनपदों की धीमी प्रगति

बांदा, 22 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में चित्रकूटधाम मंडल के आयुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में सोमवार को मंडल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आयुक्त ने धान खरीद केंद्रों को पूरी तरह सक्रिय रखते हुए लक्ष्य के अनुरूप खरीद सुनिश्चित कराने तथा खाद वितरण की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा के दौरान जनपद चित्रकूट में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। शीतलहर को ध्यान में रखते हुए आयुक्त ने मंडल के सभी रैन बसेरों को आवश्यक सुविधाओं के साथ संचालित रखने तथा गौशालाओं में गौवंशों को ठंड से बचाने के लिए चारा, टीकाकरण, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत एवं उपनिदेशक उद्यान विभाग के अनुपस्थित रहने पर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही उद्यान विभाग की योजनाओं में हमीरपुर एवं चित्रकूट जनपद में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

सेतु निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने जनपद बांदा में कार्यों में तेजी लाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिए। आरईडी द्वारा कराए जा रहे भवन निर्माण कार्यों में जनपद महोबा में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। कृषि रक्षारसायन योजना तथा एनआरएलएम योजना में महोबा और चित्रकूट जनपदों की धीमी प्रगति पर भी असंतोष जताया गया।

फैमिली आईडी निर्माण कार्य में महोबा जनपद में तेजी लाने, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में प्रगति सुधारने तथा ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपन जिम का निर्माण बांदा और हमीरपुर में कराने के निर्देश दिए गए।

आयुक्त ने सभी नगरपालिकाओं एवं नगर पंचायतों को कूड़े के उचित निस्तारण और नालों-नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत चित्रकूट में लंबित जलापूर्ति कार्य शीघ्र पूरा करने और खोदी गई सड़कों की मरम्मत गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश जल निगम को दिए गए। इसके अलावा आईजीआरएस एवं सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, स्कूलों में बच्चों के ड्रेस में आने, प्राइवेट स्कूलों में पुरानी गाड़ियों के संचालन पर रोक, सीएचसी-पीएचसी में सुविधाएं सुनिश्चित करने तथा वीएचएनडी दिवस पर टीकाकरण और गर्भवती महिलाओं की जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

आयुक्त ने आयुष्मान आरोग्य केंद्रों को सक्रिय रखने, पात्र लाभार्थियों के अधिक से अधिक आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने, आवास योजना के सर्वे में गरीबों को प्राथमिकता देने, राजस्व वादों व दाखिल-खारिज के समयबद्ध निस्तारण तथा बुंदेलखंड विकास निधि के प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिलाधिकारी बांदा जे. रीभा, जिलाधिकारी चित्रकूट पुलकित गर्ग, जिलाधिकारी महोबा गजल भरद्वाज, जिलाधिकारी हमीरपुर धनश्याम मीणा, संयुक्त विकास आयुक्त अरविंद कुमार सहित समस्त मुख्य विकास अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी एवं मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

Share this story