चाइनीज मांझा बना जानलेवा, जौनपुर में पुलिस ने किया 20 लोगों का चालान
जौनपुर, 14 (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में चाइनीज मांझे से हो रही लगातार घटनाओं के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। बीते 15 दिनों में एक शिक्षक और बुधवार को एक डॉक्टर की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है।
बुधवार दोपहर करीब 1 बजे लाइन बाजार थाना क्षेत्र के प्रसाद इंस्टीट्यूट के पास एक डॉक्टर चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मंगलवार रात चाइनीज मांझा न देने पर दबंगों द्वारा एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी गई, जो वर्तमान में जिला अस्पताल में भर्ती है। इन घटनाओं के बाद कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 20 व्यक्तियों का चालान किया है।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

