कानपुर के निराश्रित बच्चों का सहारा बनी 'मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना', संवर रहा भविष्य
-जिले में 376 बच्चों को मिल रही मासिक आर्थिक मदद, 94 नई फाइलें भी मंजूरी की दहलीज पर
-1 मार्च 2020 के बाद अपनों को खोने वाले निराश्रित बच्चों को हर महीने मिल रहे 2500 रुपए
कानपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा संचालित 'मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य)' कानपुर नगर के उन बच्चों के लिए अंधेरे में दीये की तरह काम कर रही है, जिनके सिर से उनके माता-पिता का साया उठ गया है। कानपुर जिले में इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से अब तक सैकड़ों बच्चों का जीवन पटरी पर लौट आया है।
योजना का मुख्य उद्देश्य उन बच्चों की आर्थिक और शैक्षिक जरूरतों को पूरा करना है, जिन्होंने एक मार्च 2020 के बाद कोविड के अलावा अन्य कारणों से अपने अभिभावकों को खो दिया। सरकार इन बच्चों को 2500 रुपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खातों में प्रदान कर रही है, ताकि उनकी पढ़ाई और परवरिश में कोई बाधा न आए।
कानपुर में योजना की वर्तमान स्थिति
प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) विकास सिंह ने सोमवार को बताया कि अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। वर्तमान में 376 बच्चों को इस योजना का लाभ नियमित रूप से मिलना शुरू हो गया है। विभागीय सक्रियता का आलम यह है कि 94 और बच्चों के आवेदन प्रक्रिया के अंतिम चरण में हैं और जल्द ही उनकी फाइलें मंजूर कर ली जाएंगी। कुल मिलाकर जिले में 470 पात्र बच्चों को इस कल्याणकारी योजना के दायरे में लाया जा रहा है।
पात्रता की शर्तें और लाभ
इस योजना का लाभ उन निराश्रित बच्चों को दिया जा रहा है, जिनकी आयु 23 वर्ष से कम है। योजना के लिए शर्त यह है कि परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आर्थिक सहायता के साथ-साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे मेधावी छात्रों को सरकार की ओर से अन्य सुविधाएं और तकनीकी सहायता भी प्रदान की जा रही है।
94 नए बच्चों को जल्द मिलेगी पहली किस्त
कानपुर नगर के जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा नए लाभार्थियों के चिन्हांकन का काम तेजी से चल रहा है। 94 बच्चों की फाइलों के अनुमोदन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिसके बाद कानपुर में लाभान्वित होने वाले बच्चों की कुल संख्या 470 हो जाएगी।
शिक्षा और स्वास्थ्य की चिंता हुई दूर
अभिभावकों को खोने के बाद आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवारों के लिए 2500 रुपये की यह राशि मील का पत्थर साबित हो रही है। इस मदद से बच्चे न केवल स्कूलों में अपनी फीस भर पा रहे हैं, बल्कि बेहतर खान-पान और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी ले रहे हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि कानपुर नगर जिले में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत अब तक 376 बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, करीब 94 बच्चों की फाइलें और मंजूर की जानी हैं। हमारा प्रयास है कि हर पात्र निराश्रित बच्चे तक शासन की यह मदद समय से पहुंचे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

