मुम्बई में रूम दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये ठगे, जान से मारने की धमकी

WhatsApp Channel Join Now
मुम्बई में रूम दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये ठगे, जान से मारने की धमकी


मीरजापुर, 23 दिसम्बर (हि.स.)। मुम्बई में रूम दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार हुए कई व्यवसायी अब न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के देवरिया, महाराजगंज और अंबेडकर नगर के निवासी भगवान गुप्ता, अंकेश, मीना वर्मा और नसीमुल्लाह ने बताया कि चील्ह थाना क्षेत्र के गहरवारी गांव निवासी सुशील सिंह और अवधेश सिंह ने उनसे लगभग 10 लाख रुपए ठग लिए।

पीड़ितों ने आरोप लगाया कि रुपए वापस मांगने पर आरोपितों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया।

उन्होंने मंगलवार को चील्ह थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र दर्ज कर जांच शुरू की है। वहीं पीड़ित अपने पैसे की वापसी और न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story