कानपुर के राजकीय चर्म संस्थान का शताब्दी समारोह, देश–विदेश से जुटे पूर्व छात्र

WhatsApp Channel Join Now
कानपुर के राजकीय चर्म संस्थान का शताब्दी समारोह, देश–विदेश से जुटे पूर्व छात्र


कानपुर के राजकीय चर्म संस्थान का शताब्दी समारोह, देश–विदेश से जुटे पूर्व छात्र


कानपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। कानपुर के ऐतिहासिक राजकीय चर्म संस्थान, जिसकी स्थापना वर्ष 1916 में हुई थी। रविवार को संस्थान द्वारा शताब्दी वर्ष कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें देश–विदेश में कार्यरत संस्थान से निकले पूर्व छात्रों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थान और उसके एलुमनाई के बीच आपसी सहयोग को मजबूत करना और वर्तमान व भावी छात्रों के लिए रोजगार के नए अवसर तैयार करना रहा। इससे छात्रों को रोजगार के नए अवसर और उद्योग से जुड़ा व्यावहारिक ज्ञान मिलता है। संस्थान प्रशासन ने पूर्व छात्रों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सम्मेलन संस्थान की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हैं।

सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि राजीव सूरी ने उपस्थित पूर्व छात्रों से औद्योगिक जगत में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार संस्थान से प्राप्त तकनीकी शिक्षा ने उन्हें न केवल रोजगार दिलाया, बल्कि खुद का उद्योग स्थापित करने में भी मदद की। कई पूर्व छात्रों ने यह भी कहा कि वे अपने-अपने उद्योगों में संस्थान के विद्यार्थियों को रोजगार दे रहे हैं और आने वाले समय में यह सहयोग और मजबूत किया जाएगा।

राजकीय चर्म संस्थान से मिली तकनीकी शिक्षा ने हमें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई आज हम इस स्थिति में हैं कि संस्थान के छात्रों को रोजगार दे पा रहे है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। मशीनें, प्रेज़ेंटेशन, चर्चा कार्यक्रम में आधुनिक तकनीक, नई मशीनों और चमड़ा उद्योग में हो रहे नवाचारों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने छात्रों को बदलते औद्योगिक परिवेश के अनुसार खुद को अपडेट रखने और नई टेक्नोलॉजी अपनाने पर जोर दिया। ऐसे आयोजनों से संस्थान और पूर्व छात्रों के बीच संबंध मजबूत होते हैं

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story