कानपुर के छह केंद्रों पर उप्र कैटेट स्नातक प्रवेश परीक्षा सम्पन्न, 94.41 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल

कानपुर के छह केंद्रों पर उप्र कैटेट स्नातक प्रवेश परीक्षा सम्पन्न, 94.41 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर के छह केंद्रों पर उप्र कैटेट स्नातक प्रवेश परीक्षा सम्पन्न, 94.41 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल


कानपुर,11 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कैटेट 2024 की कृषि स्नातक प्रवेश परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। कानपुर शहर में छह केंद्रों पर कुल 3330 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 3144 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। जबकि सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 186 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलसचिव डॉक्टर पी.के.उपाध्याय ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर में प्रवेश परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 94.41 फीसदी रहा। जबकि 22.59 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इस दौरान विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज नवाबगंज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ पीके उपाध्याय एवं उनकी टीम ने संयुक्त रूप से केंद्रों का निरीक्षण कर सारे प्रबंधों का जायजा लिया।

सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया की 12 जून 2024 को पीजी एवं पीएचडी के 902 परीक्षार्थी शहर के दो परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देंगे। कानपुर मे जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विकास नगर कानपुर, कैलाश सरस्वती इंटर कॉलेज कृष्णा विहार पनकी रोड कल्याणपुर कानपुर में (902) परीक्षार्थी प्रातः 9 से 12 तक परीक्षा देंगे।

उन्होंने बताया कि जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विकास नगर कानपुर में ही द्वितीय पाली में 3 से 5 बजे तक (103) एमबीए के परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा देंगे।

ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा कराया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story