यूपी कैटेट 2024 की प्रवेश परीक्षा का समय एवं तिथि हुई घोषित

यूपी कैटेट 2024 की प्रवेश परीक्षा का समय एवं तिथि हुई घोषित
WhatsApp Channel Join Now
यूपी कैटेट 2024 की प्रवेश परीक्षा का समय एवं तिथि हुई घोषित


कानपुर,07 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा वर्ष 2024 हेतु स्नातक छात्र छात्राओं की प्रवेश परीक्षा 11 जून को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक (3 घंटे) होगी। यह जानकारी रविवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलसचिव डॉ पी के उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा वर्ष 2024 हेतु स्नातक छात्र छात्राओं की प्रवेश परीक्षा 11 जून को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक (3 घंटे) होगी।

उन्होंने बताया कि परास्नातक की प्रवेश परीक्षा 12 जून को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक ( 3 घंटे) संपन्न होगी। इसी तरह पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 12 जून 2024 को प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे ( 2 घंटे) तक संपन्न होगी। जबकि एमबीए की प्रवेश परीक्षा 12 जून को सायं 3:00 बजे से 5:00 बजे तक (2 घंटे) प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन तिथि 17 मार्च से 7 मई 2024 तक है। जबकि ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 8 मई 2024 है। डा.खान ने बताया कि आवेदन पत्र संशोधन तिथि 9 से 14 मई तक है। और परीक्षार्थी प्रवेश पत्र 27 मई 2024 से डाउनलोड कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story