सुहेलदेव सेना का उद्देश्य समाज के गरीब और शोषित वर्ग को संगठित करना: ओपी राजभर

WhatsApp Channel Join Now
सुहेलदेव सेना का उद्देश्य समाज के गरीब और शोषित वर्ग को संगठित करना: ओपी राजभर


सुहेलदेव सेना का उद्देश्य समाज के गरीब और शोषित वर्ग को संगठित करना: ओपी राजभर


आज़मगढ़ , 19 जनवरी (हि.स.) प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के मार्गदर्शन में अतरौलिया के खजुरी गांव में आयोजित राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना के प्रशिक्षण शिविर में ढाई हजार से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ा गया। युवाओं को पीली वर्दी पहनाई गई और पारंपरिक प्रशिक्षण के प्रतीक के रूप में पीला डंडा भी प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण शिविर में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना का उद्देश्य समाज के गरीब, वंचित और शोषित वर्ग को संगठित करना है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार करना ही इस संगठन का मुख्य लक्ष्य है। राजभर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों और महाराजा सुहेलदेव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव चौहान

Share this story