बागपत में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, आठ छात्र घायल
बागपत, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बुधवार को सड़क हादसे में आठ छात्र घायल हाे गए। स्कूल बस छात्रों को बागपत से लेकर बड़ाैत जा रही थी। एक ट्रक की टक्कर से बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सभी घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चाें का उपचार चल रहा है।
घटना बुधवार सुबह की है। बड़ाैत स्थित श्रीराम इंटर कालेज की एक बस छात्रों को स्कूल लेकर जा रही थी। बस जैसे ही बागपत से दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर सरूरपुर गांव के पास पहुंची। तेज गति से आ रहे एक ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गयी। ट्रक की टक्कर से बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। बस में चीख पुकार मच गई। आस-पास के लोग ओर राहगीर मोके पर पहुंचे। सभी लोग राहत बचाव कार्य में लग गए। इसकी सूचना पुलिस काे दी गयी। सभी घायलों को बस से निकालकर सरूरपुर कला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दुर्धटना में आठ छात्र व चालक घायल है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। मोके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। ट्रक भी कब्जे में है। बागपत सीएचसी प्रभारी डॉ. विभाष राजपूत का कहना है कि दुर्घटना में आठ बच्चे घायल हैं। आयुष नाम के एक बच्चे को रेफर किया गया है। उसकी नाक पर ज्यादा चोट लगी है। बाकी सभी छात्रों का प्राथमिक उपचार किया गया है। सभी ठीक हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

