देवरिया में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार पर बुलडोजर की कार्रवाई, कोर्ट के आदेश से हाे रहा ध्वस्तीकरण
—देवरिया के विधायक ने उठाया था मुददा
देवरिया, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया में जिला प्रशासन ने अवैध मजार को हटाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर में गोरखपुर ओवरब्रिज के नीचे सरकारी जमीन पर यह मजार बनाई गई थी। शुक्रवार को एसडीएम कोर्ट ने इसे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना घोषित कर दिया था। काेर्ट का आदेश आने के बाद प्रशासन ने आज रविवार काे बुलडाेजर से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरु की है।
गोरखपुर ओवरब्रिज के पास अवैध रूप से निर्मित की गई इस गैरकाूननी हजरत शहीद सैयद अब्दुल गनी शाह बाबा मजार को हटाने के लिए सामाजिक संगठन और स्थानीय लोग लंबे समय से आंदोलित थे, लेकिन अब जाकर प्रशासन ने इस ढांचे को हटाने की प्रक्रिया शुरु की है। जिला व पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से इस अवैध ढांचे को ध्वस्त करने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की थी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को पहले ही सतर्क कर दिया गया था और इसके बाद तीन बुलडोजर लगाकर ढांचे को ध्वस्त करने का काम शुरु हो गया है। इस अवैध ढांचे में रखा सारा सामान सुरक्षित तरीके से हटाया जा रहा है ताकि किसी प्रकार का नुकसान न होने पाए। हैरत की बात यह है कि इस ढांचे के कर्ता धर्ता लोगों को यह भली प्रकार से मालूम था कि यह अवैध रूप निर्मित है और सरकारी जमीन है, लेकिन इसके बावजूद ये लोग न केवल विस्तार करते जा रहे थे बल्कि अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए समय समय आयोजन करते थे और दूरदराज से लोगों को बुलाकर भीड़ जुटाते थे।
इस अवैध ढांचे के लगातार विस्तार की जानकारी मिलने पर कुछ माह पूर्व सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने प्रशासन से इस मामले की जानकारी दी और विधि सम्मत कार्यवाही करने का आग्रह किया। विधायक की सक्रियता के बाद शिकायत की सुनवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट ने संबंधित भूमि को सरकारी/बंजर भूमि घोषित किया था और अवैध रूप से निर्मित की गई मजार को मान्यता योग्य नहीं माना था। सुनवाई करते हुए कोर्ट के मामले को निस्तारित करते हुए विधि मान्य निर्णय सुनाते हुए अवैध ढांचे को ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए। जिला प्रशासन द्वारा आदेश के अनुपालन में यह कार्रवाई की जा रही है। इस मजार से जुडे़ लोगों से भी खाली करने के लिए कहा गया था। इस बाबत स्थानीय प्रशासन का कहना है कि तीन बुलडोजर लगाकर इस अवैध ढांवे को हटाने की पूरी प्रक्रिया कानूनी दायरे में और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति सामान्य बनी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

