2027 के विस चुनाव में भाजपा 2017 वाला इतिहास दोहराएगी : बृजेश पाठक

WhatsApp Channel Join Now
2027 के विस चुनाव में भाजपा 2017 वाला इतिहास दोहराएगी : बृजेश पाठक


विपक्ष पूरी तरह से हताश और निराश है- पाठक

जौनपुर , 08 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज जौनपुर में खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के घर उनके दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उन्हाेंने राज्यमंत्री के स्वर्गीय पिता सवधू यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य म़ंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) दयाशंकर सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की। याेगी सरकार के इन दाेनाें मंत्रियाें ने राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव सहित परिजनाें काे सांत्वना दी।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस मौके पर मीडिया से भी बातचीत की। वंदे मातरम गीत को लेकर कहा कि भारतीय संसद सर्वोच्च है, आज वहां इस गीत पर बहस हो रही है। उन्हाेंने कहा कि इस गीत ने भारत काे अंग्रेजी दास्ता से मुक्त दिलाई लेकिन कांग्रेस और कुछ दल इस गीत की महानता काे स्वीकार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि विपक्ष हताश है और निराश है। 2027 में भाजपा 2017 वाला इतिहास दोहराते हुए प्रचंड बहुमत के साथ सवा तीन सौ से अधिक सीटे जीतकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लाेग सपा का शासन देख चुके हैं कि किस प्रकार गुंडा राज था और अगर वर्तमान याेगी सरकार से तुलना करेंगे ताे पाएंगे कि कानून व्यवस्था के मामले में कई गुना बेहतर है। सपा के राज में सपा के लोग हत्या, लूट, डकैती , बलात्कार, प्लाट, मकान दुकान पर कब्जा करते थे लेकिन आज हमारी सरकार में समाज के किसी भी वर्ग के साथ अन्थाय नहीं हाे रहा है और दोषियाें काे सजा मिल रही है।

एसआईआर को देश के लिए जरूरी बताते हए उन्होंने कहा कि विपक्षी इसलिए परेशान हैं कि मतदाता सूची सही बन रही है। बिहार में एसआईआर प्रक्रिया के बाद जब विधानसभा के चुनाव हुए तो लगभग 65 लाख घुसपैठियों और मृतकों के नाम हटाए गए थे लेकिन इनमें से किसी ने शिकायत नहीं की । उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता भारत निर्वाचन आयोग की मदद करते हुए प्रयास कर रहे हैं कि पारदर्शिता के साथ मतदाता सूची बने और लोकतंत्र की शुचिता बनी रहे। ठीक वैसे ही जैसे मन की शुद्धता के लिए योग की आवश्यकता हाेती है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि देश में किसी भी प्रकार से आए घुसपैठियों और देश विरोधी ताकतों को हर हाल में देश से बाहर किया जाएगा और उन्हें कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा भी मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story